चुनाव में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण




जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार 


भागलपुर सितंबर आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर भागलपुर के इंटर स्तरीय जिला स्कूल, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, सीएमएस हाई स्कूल, मुस्लिम माइनॉरिटी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, भागलपुर में चुनाव में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले पीठासीन पदाधिकारी, पी1, पी2 एवं पी3 के साथ अन्य कर्मियों को मास्टर प्रशिक्षक द्वारा ईवीएम के कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही चुनाव के दौरान निष्पादित किए जाने वाले विभिन्न कर्तव्यों से उन्हें अवगत कराया।

Post a Comment

और नया पुराने